शाकिब बांग्‍लादेश के लिए अनफिट और IPL के लिए फिट नहीं हो सकते: BCB

बांग्‍लादेश की टीम इस वक्‍त न्‍यूजीलैंड दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - March 5, 2019 1:17 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष नजमुल हसन का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि शाकिब अल हसन देश के लिए खेलते वक्‍त अनफिट और आईपीएल खेलते वक्‍त फिट करार दे दिए जाए। उन्‍हें आईपीएल खेलने के लिए बोर्ड से एनओसी लेनी होगी।

बांग्‍लादेश की टीम इस वक्‍त न्‍यूजीलैंड में है। पहले टेस्‍ट में पारी के अंतर से हार के बाद अब मेहमान टीम को आठ मार्च से सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरना है। चोटिल शाकिब अल हसन के दूसरे मैच में भी खेलने की संभावना कम हैं।

Powered By 

पढ़ें:- WIvsENG: टी20 सीरीज से आंद्रे रसेल बाहर, होल्‍डर संभालेंगे टीम की कमान

नजमुल हसन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे तो आईपीएल कैसे खेल पाएंगे। ऐसा नहीं हो सकता है कि वो राष्‍ट्रीय टीम में खेलने के लिए अनफिट हो जाएं और आईपीएल खेलने के लिए फिट हो जाए। जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और डॉक्‍टर इस बात की पुष्टि कर देंगे तो ही आईपीएल में खेल पाएंगे।”

पढ़ें: विदर्भ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का अजेय रिकॉर्ड

उन्‍होंने कहा, “हम चाहते हैं कि शाकिब अपने देश के लिए खेलने के साथ-साथ आईपीएल भी खेले। सब कुछ उनकी मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएंगे तो हम चाहेंगे कि वो पहले ठीक हों फिर क्रिकेट जगत में वापसी करें। हम उन्‍हें लेकर कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहते।”

हसन ने कहा, “‘रविवार को शाकिब के मेडिकल टेस्‍ट हुए हैं। उन्‍हें सात दिन के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में वो दूसरे टेस्‍ट मैच का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे। शाकिब खुद भी 15 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्‍ट में वापसी को लेकर काफी उत्‍सुक है। विश्‍व कप काफी नजदीक है। ऐसे में हम भी शाकिब की चोट को लेकर काफी सावधान हैं।