×

विदर्भ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का अजेय रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल विदर्भ में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 4, 2019 6:56 PM IST

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए हमेशा से भाग्यशाली रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक जो तीन वनडे मैच खेले गए हैं उन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है।

भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था जो कि वीसीए स्टेडियम का पहला मैच भी था। भारत ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 107 गेंदों पर 124 रन की पारी से ये मैच 99 रन जीता था। धोनी की पारी से भारत ने सात विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 255 रन पर आउट कर दिया।

ये भी पढ़ें: बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी का मौका

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर दूसरा मैच 30 अक्टूबर 2013 को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 350 रन बनाए लेकिन भारत ने तब भी ये मैच छह विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) ने शतक लगाए थे। वहीं भारत ने शिखर धवन (100) और विराट कोहली (नाबाद 115) के शतकों के दम पर तीन गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया था।

ये भी पढ़ें: विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे इमरान ताहिर

इसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां एक अक्टूबर 2017 को तीसरा वनडे मैच खेला गया। जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 242 रन ही बना पाई। भारत ने रोहित शर्मा (125) और अंजिक्य रहाणे (61) की पारियों से 42.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

TRENDING NOW

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में 25 फरवरी 2011 को न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर सात विकेट से हराया था लेकिन भारत के खिलाफ जीत कभी हासिल नहीं की।