×

WIvsENG: टी20 सीरीज से आंद्रे रसेल बाहर, होल्‍डर संभालेंगे टीम की कमान

जेसन होल्‍डर वनडे और टेस्‍ट टीम के कप्‍तान हैं, जबकि टी20 टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के पास थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 5, 2019 9:54 AM IST

वनडे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्‍म होने के बाद अब इंग्‍लैंड की टीम को मेजबान वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरना है। विंडीज क्रिकेट ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इस सीरीज में अपने स्‍टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गैर मौजूदगी में ही मैदान पर उतरेगी।

पढ़ें: बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी का मौका

विंडीज क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि रसेल फिट नहीं हैं, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। टीम में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। कप्‍तानी की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के स्‍थान पर जेसन होल्‍डर को दी गई है।

होल्‍डर टेस्‍ट और वनडे में विंडीज की कमान संभालते हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में कप्‍तानी की कमान ब्रेथवेट के पास थी। माना जा रहा है कि साल 2018 में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण ही ब्रेथवेट को टी20 की कप्‍तानी से हटाया गया है। होल्‍डर की कप्‍तानी में टीम ने पिछले साल इंग्‍लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली विजडन ट्रॉफी 2-1 से जीती थी। साथ ही वनडे सीरीज भी 2-2 से बराबर की थी।

पढ़ें: विदर्भ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का अजेय रिकॉर्ड

विंडीज क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि आंद्रे रसेल की चोट ठीक नहीं हुई है। पिछले साल उन्हें पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वो लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। उन्‍हें मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर आखिरी दो वनडे मुकाबलों में स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्‍होंने एक भी मैच नहीं खेला।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्‍तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर ,डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, ओशाने थॉमस, देवेंद्र बिशू, शेल्डन कॉटरेल।