×

कप्तानी छोड़ी और तूफान मचा दिया, पूरन ने लगातार दो मैच में अर्धशतक लगाकर टीम को दिलाई जीत

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 में बल्लेबाजी से मचाया धमाल, लगातार दो मैचों में जड़ा तूफानी अर्धशतक

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 25, 2022, 08:02 PM (IST)
Edited: Nov 25, 2022, 08:02 PM (IST)

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अबू धाबी टी-10 लीग में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पूरन दो लगातार मैचों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. अबू धाबी टी-10 लीग में निकोलस पूरन डेक्कन ग्लेडिएटर्स की कप्तानी कर रहे हैं. पूरन ने मंगलवार को ही वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी छोड़ी थी.

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 सीजन के पहले दिन दूसरे मैच में निकोलस पूरन ने 33 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने मुकाबले को 35 रन से जीता था. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर उनका बल्ला चला. पूरन ने नॉर्दन वॉरियर्स के खिलाफ 32 गेंद में 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. पूरन की टीम ने इस मुकाबले को 24 रन से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर डाला वर्कआउट का वीडियो, यूजर्स ने कहा- आईपीएल आ रहा है

TRENDING NOW

बता दें निकोलस पूरन ने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है. कॉयरन पोलार्ड के रिटायरमेंट के बाद पूरन को वेस्टइंडीज टीम की कमान दी गई थी. पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थी.