×

स्टीव स्मिथ के टेनिस स्किल देख हैरान हुए जोकोविच, झुककर किया सलाम

ऑस्ट्रेलियन ओपन के आगाज से 1 दिन पहले नोवाक जोकोविच और स्टीव स्मिथ की टेनिस कोर्ट पर मजेदार भिड़ंत देखने को मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 11, 2024 5:08 PM IST

दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच अपने-अपने खेल में महारथी हैं लेकिन क्या हो जब दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का सामना करते नजर आएं. ऐसा ही दिलचस्प नजारा ऑस्ट्रेलियन ओपन में उस समय देखने को मिला जब दोनों खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट में आमना-सामना हुआ. दरअसल, मेलबर्न पार्क के टेनिस कोर्ट में एक दोस्ताना मुकाबला खेला गया जिसमें एक तरफ थे स्टीव स्मिथ और दूसरे छोर पर नोवाक जोकोविच.

इस मुकाबले को देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और सभी ने इस शानदार मैच का लुत्फ उठाया. इस अनोखे मुकाबले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन ने अपने ऑफिशियल एक्स पर स्टीव स्मिथ और जोकोविच की भिड़ंत का वीडियो शेयर किया है जिसे टेनिस और क्रिकेट के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

जोकोविच ने भी माना स्मिथ का लोहा

इस मैच के दौरान नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टेनिस स्किल से काफी प्रभावित हुए. जोकोविच ने जैसे ही सर्विस की तो स्मिथ ने जोरदार अंदाज में बैकहैंड लगाया जिसे देख सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी हैरान रह गए. जोकोविच ने स्टीव स्मिथ को झुककर सलाम किया और पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टेनिस ही नहीं बल्कि क्रिकेट का भी मुकाबला खेला गया. इस दौरान स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि जोकोविच गेंदबाज करते नजर आए. स्टीव स्मिथ ने जोकोविच की गेंदों पर 2 बड़े शॉट खेले. कुल मिलाकर इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. सोशल मीडिया पर जोकोविच और स्टीव स्मिथ के मुकाबले के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी के बाद नोवाक जोकोविच बैटिंग के लिए आए और उन्होंने बल्ले के बजाय टेनिस रैकिट से लंबा शॉट जड़ा. ये मैच भी मजेदार रहा.