×

खतरे में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा; आठवां खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुल आठ खिलाड़ी अब तक कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आ चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 02, 2020, 10:19 AM (IST)
Edited: Dec 02, 2020, 10:19 AM (IST)

बुधवार को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि क्राइस्टचर्च में क्वारेंटीन कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आठवें सदस्य का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 का एक नया मामला सामने आए है जबकि दो और खिलाड़ियों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साफ कर दिया गया है कि जब तक डॉक्टर्स इस बात की पुष्टि नहीं कर देते कि कोविड मामले और नहीं फैलेंगे, तब तक पाक खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने पिछले हफ्ते पाक खिलाड़ियों को एक “अंतिम चेतावनी” जारी की थी। जिसके बाद खिलाड़ी अपने होटल के कमरों में ही थे और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर रहे थे। जिसके बाद नियमों के उल्लंघन की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई थी।

IND vs AUS, 3rd ODI: Live Cricket Score at कैनबरा

पाकिस्तानी स्क्वाड में सामने आए शुरुआती छह कोरोना पॉजिटिव मामलों में से दो मामले निष्क्रिय थे, यानि कि वो संक्रामक नहीं थे जबकि बाकी चार सक्रिय थे। शनिवार को स्क्वाड का सातवां सदस्य कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आया था।

कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में 53 सदस्यीय पाक स्क्वाड 24 नवंबर को क्राइस्टचर्च पहुंचा था, जहां उन्हें दो हफ्तों को अनिवार्य क्वारेंटीन के लिए एक होटल में रखा गया था। जहां कई खिलाड़ियों के क्वारेंटीन नियम तोड़ने की रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाक टीम को चेतावनी दी थी।

TRENDING NOW

गौर करने की बात है कि लाहौर से रवाना होने से पहले सभी सदस्यों का कोविड टेस्ट निगेटिव आया था। टीम के 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और फिर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।