Advertisement

ECB द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद ओली रॉबिनसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से ब्रेक लिया

नौ साल पुराने नस्लवादी ट्वीट्स सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ओली रॉबिनसन को सस्पेंड किया है।

ECB द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद ओली रॉबिनसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से ब्रेक लिया
Updated: June 11, 2021 5:03 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

नौ साल पुराने नस्लवादी ट्वीट्स सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सस्पेंड किए गए तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से ब्रेक लेने का ऐलान किया है।

रॉबिनसन ने अब कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है यानि कि वो ससेक्स के लिए टी20 ब्लास्ट के पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद रॉबिनसन को निलंबित किया था। इसके बावजूद वो काउंटी की टीम ससेक्स के लिए खेल सकते हैं। हालांकि क्लब ने बयान जारी कर कि रॉबिनसन ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है।

क्लब ने बयान जारी कर कहा, "मुश्किल सप्ताह के बाद रॉबिनसन ने कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला लिया है, जिससे वो अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें। क्लब के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है। जब भी रॉबिनसन वापस आना चाहेंगे हम उनका क्लब में स्वागत करेंगे। हम लगातार रॉबिनसन के संपर्क में हैं।"

ससेक्स ने बताया कि काउंटी क्लब ईसीबी के रॉबिंसन को निलंबित करने के बाद भी तेज गेंदबाज का समर्थन करता रहेगा क्योंकि रॉबिंसन ने इस मामले से सीख ली है। बयान में कहा, "रॉबिंसन उस ट्वीट को करने के बाद से काफी अलग व्यक्ति हो गए हैं और उन्होंने इतने सालों में काफी कुछ सीखा है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement