×

उसे मजबूर किया गया और फिर साइडलाइन…पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का पीसीबी पर सनसनीखेज आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हमारे यहां यही मसला है कि वह किसी को देखना नहीं चाहते हैं, हमने प्रदर्शन के दम पर खेला, मगर कुछ प्लेयर्स ने...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 12, 2025, 08:31 AM (IST)
Edited: Mar 12, 2025, 09:14 AM (IST)

Kamran Akmal Slams Pakistan cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन नया बवाल सामने आता रहता है. पीसीबी और आईसीसी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह का विवाद जारी है. पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट निदेशक सुमैर अहमद को फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मंच पर नहीं बुलाया गया, जिसके लेकर पीसीबी माफी मांगने की मांग कर रहा है, मगर आईसीसी इस मामले पर कोई भाव देता नहीं दिख रहा है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एक लाइव शो के दौरान कहा कि उनका छोटा भाई उमरान अकमल कभी विकेटकीपिंग नहीं करना चाहता था लेकिन उन्हें वनडे और टेस्ट में कीपिंग करने के लिए मजबूर किया गया.

कामरान अकमल का गंभीर आरोप

कामरान अकमल ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, पहले आप अपने जो सीनियर प्लेयर्स हैं ना उनका माइंड जरा क्लियर करें, वो किसी को अपने से बड़ा बनाना नहीं चाहते. उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ भी काफी कुछ हुआ. यह कहा गया कि हम दो भाइयों को टीम में साथ नहीं रखना है. अकमल ने कहा कि मैं नाम नहीं लूंगा कि किसने ये कहा है. मगर अपने प्रदर्शन की बदौलत हमने टीम के लिए खेला.

उमर को मजबूर किया गया: कामरान अकमल

कामरान अकमल ने कहा कि उनके छोटे भाई उमर अकमल को जबरदस्ती विकेटकीपिंग कराने के लिए दबाव डाला गया. उमर टेस्ट और वनडे में विकेटकीपिंग नहीं करना चाहता था, जब उसने इनकार किया तो उसे साइडलाइन कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट में यही मसला है कि वह किसी को देखना नहीं चाहते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ऐसी ही स्थिति सरफराज के साथ वर्ल्ड कप में हुई. सरफराज को टीम 2015 वर्ल्ड कप में नहीं लेना जाना चाहते थे. उमर को ब्लैकमेल किया गया.

TRENDING NOW

क्या इंडिया में ऐसा होता है: बासित अली

वहीं शो में मौजूद बासित अली ने भी अकमल का समर्थन करते हुए कहा कि सरफराज को नहीं ले जाना चाहते थे, इसलिए उमर को विकेटकीपिंग के लिए कहा जा रहा था. उन्होंने कहा कि ये जो दवाब डाला जाता है जो आपलोगों की नजरों में नहीं आता, क्या ऐसा इंडिया में होता है कि गिल विकेटकीपिंग करता है. जो जिसकी जॉब हो वह वही करेगा, हमारे यहां जबरदस्ती ऐसी स्थिति बनाई जाती है.