×

'बेइज्जती' से बचने के लिए PCB ने उठाया यह कदम, CT से पहले 17 अरब रुपये से सुधारेंगे स्टेडियम

लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों के दौरान जब ड्रोन से स्टेडियम की छतों को दिखाया जा रहा था तब पीसीबी की खूब आलोचना हुई थी. स्टेडियम की छत बुरी स्थिति में थीं. छतें गंदी थीं और इसे लेकर बोर्ड लगातार निशाने पर था. वसीम अकरम जैसे महान खिलाड़ी ने भी यह कहा था कि...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 08, 2024, 09:03 AM (IST)
Edited: Jul 08, 2024, 09:03 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों के दौरान जब ड्रोन से स्टेडियम की छतों को दिखाया जा रहा था तब पीसीबी की खूब आलोचना हुई थी. स्टेडियम की छत बुरी स्थिति में थीं. छतें गंदी थीं और इसे लेकर बोर्ड लगातार निशाने पर था. वसीम अकरम जैसे महान खिलाड़ी ने भी यह कहा था कि कम-से-कम छतों को पेंट करवा लेना चाहिए था. पूरी दुनिया इन मैचों को देखती है और इससे मुल्क की बेइज्जती होती है. शायद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे कुछ सीख ली है और अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टेडियमों की मरम्मत के लिए 17 अरब रुपये आबंटित किए हैं.

हालांकि स्टेडियम में पहले भी सुधार किया गया था लेकिन वैश्विक टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह तैयारी करना चाहता है.

पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों की मरम्मत के लिए यह रकम आवंटित की है. पीसीबी के संचालन बोर्ड ने शनिवार को लाहौर में हुई बैठक में यह राशि मंजूर की, जिसमें महिला क्रिकेट पर खर्च के लिए 24 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए.

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड के सदस्यों को यह भी बताया कि चैम्पियंस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी और इस महीने के अंत में कोलंबो में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक में इस पर आगे चर्चा की जाएगी.

इस मीटिंग के दौरान पीसीबी के चैयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों को बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में ही होगी. उन्होंने यह भी कि टूर्नमेंट से जुड़ी आगे की चर्चा आईसीसी की वार्षिक बोर्ड मीटिंग में होगी. यह मीटिंग इस महीने के अंत में कोलंबो में होगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस बैठक में बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की भी चर्चा की. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय सीरीज को लेकर भी चर्चा हो गई. इसके साथ ही पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरे पर भी जाना है.

TRENDING NOW

भाषा से इनपुट