हार्दिक पांड्या को डेट करने की खबरों पर परिणीति चोपड़ा का बड़ा बयान

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या को डेट नहीं कर रही हैं।

By Gunjan Tripathi Last Published on - September 8, 2017 9:07 AM IST
हार्दिक पांड्या-परिनीति चोपड़ा © Getty Images
हार्दिक पांड्या-परिनीति चोपड़ा © Getty Images

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें इनदिनों हर तरफ हैं। दरअसल ट्विटर पर दोनों के बीच हुई छोटी सी बात के बाद कयास लगाए जाने लगे की दोनों हस्तियों के बीच जरूर कुछ चल रहा है। हालांकि परिणीति ने खुद इन सभी अफवाहों पर रोक लगा दी है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कर दिया कि वह पांड्या को डेट नहीं कर रही हैं। परिनीति ने कहा, “मैं सिंगल हूं या नहीं, ये बहस बिल्कुल नहीं होनी चाहिए लेकिन मैं हार्दिक पांड्या को डेट नहीं कर रही हूं। मैने अपने कुछ दोस्तों से इस अफवाह बारे में सुना और मैं सोच में पड़ गई कि ये कैसे शुरु हुआ।”

कुछ दिन पहले परिणीति ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था कि, “सबसे बेहतरीन पार्टनर के साथ परफेक्ट ट्रिप, हवा में प्यार है।” जिसके जवाब में पांड्या ने लिखा था कि, “मुझे लगता है कि बॉलीवुड और क्रिकेट में ये दूसरा कनेक्शन है, शानदार तस्वीर।” परिणीति ने पांड्या के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हो सकता है, नहीं भी हो सकता है। मैं केवल इतना कहूंगी कि इस तस्वीर में ही राज छुपा है।” ट्विटर पर इस बातचीत के बाद फैंस को लगने लगा कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे भी बॉलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन नया नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे हैं। [ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के रहस्यमयी ट्वीट पर हार्दिक पांड्या ने किया बेहद दिलचस्प कॉमेंट]

Powered By 

खैर परिणीति के इस बयान के बाद उनके और पांड्या के बारे में उड़ने वाली अफवाहों पर रोक लग गई है। पांड्या हाल ही में श्रीलंका का लंबा दौरा खत्म करके भारत लौटे हैं।