×

परिणीति चोपड़ा के रहस्यमयी ट्वीट पर हार्दिक पांड्या ने किया बेहद दिलचस्प कॉमेंट

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंरों में से एक हैं। वह हर दिन क्रिकेट के मैदान पर नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 3, 2017 1:51 PM IST

परिणीति चोपड़ा और हार्दिक पांड्या  © Getty Images
परिणीति चोपड़ा और हार्दिक पांड्या © Getty Images, India.com

क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच लव अफेयर्स हमेशा से चर्चा में रहे हैं। फिर चाहे वह मंसूर अली खान पटौदी- शर्मीला टैगोर का लव अफेयर हो या मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का। इस तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के बीच रोमांस कोई नई बात नहीं है। हाल ही में, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बीच ट्विटर पर एक दिलचस्प बातचीत देखने को मिली।

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंरों में से एक हैं। वह हर दिन क्रिकेट के मैदान पर नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। वह अक्सर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा परिणीति को भी इंडिया की बेहतरीन युवा एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। उनकी काफी फिल्मों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

परिणीति ने हाल ही में एक खूबसूरत साइकिल की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जसमें उन्होंने एक रहस्यमयी कैप्शन दिया, “सबसे अद्भुत साथी के साथ बेहतरीन यात्रा। लव हवाओं में।” इसका जवाब देते हुए पांड्या ने अंदाजा लगाया कि ट्वीट का मतलब क्या हो सकता है और इशारा किया कि ये दूसरा बॉलीवुड क्रिकेट कनेक्शन हो सकता है। पहला तो हर कोई जानता है कि पहला बॉलीवुड-क्रिकेट लव कनेक्शन विराट-अनुष्का हैं, जिसके बारे में अबतक बहुत बातें हो चुकी हैं।

 

 

[ये भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर को विराट कोहली ने मारी लात, देखें वीडियो]

TRENDING NOW

वैसे परिणीति भी कहां पीछे रहने वाली थीं और उन्होंने फिर से रहस्यमयी तरीके से रिप्लाई किया और लिखा, “हो सकता है, नहीं भी हो सकता।” और आगे लिखा कि इसका क्लू फोटो में ही है। बॉलीवुड स्टार्स पांड्या के बहुत मुरीद हैं। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। इसके बाद बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेसेस उनकी जमकर तारीफ की थी।