×

हर कोई जानता है कि इसमें कौन शामिल है... पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निशाने पर कौन ?

सुमैर अहमद ने कहा, हमने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन जो जवाब मिला वह संतोषजनक नहीं था, इसलिए हमने स्पष्टीकरण मांगने के लिए एक और पत्र भेजा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 24, 2025, 11:10 AM (IST)
Edited: Mar 24, 2025, 11:10 AM (IST)

PCB CEO slams ICC: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह में पीसीबी के अधिकारी को नहीं बुलाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. पीसीबी ने आईसीसी से इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगा है, जिस पर आईसीसी ने भाव नहीं दिया. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह में कुप्रबंधन के लिए आईसीसी को दोषी ठहराया है.

पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद के मैदान पर मौजूद होने के बावजूद दुबई में फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान किसी भी पाकिस्तानी प्रतिनिधि को पोडियम पर नहीं बुलाया गया.

आईसीसी की ओर से कुप्रबंधन का नतीजा: सुमैर अहमद

लाहौर में एक समारोह में सुमैर अहमद ने कहा कि यह आईसीसी की ओर से कुप्रबंधन का नतीजा है. उन्होंने कहा, यह आईसीसी की ओर से कुप्रबंधन का नतीजा है और हर कोई जानता है कि इसमें कौन शामिल है, हमने इस मामले को सकारात्मक तरीके से नहीं लिया. सुमैर ने कहा कि वह पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी के निर्देश पर फाइनल देखने दुबई गए थे. उन्होंने पुष्टि की कि आईसीसी ने कुप्रबंधन के लिए पीसीबी की मांग का जवाब नहीं दिया है.

आईसीसी से नहीं मिला संतोषजनक जवाब: सुमैर

उन्होंने कहा, हमने आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन जो जवाब मिला वह संतोषजनक नहीं था, इसलिए हमने स्पष्टीकरण मांगने के लिए एक और पत्र भेजा है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टूसे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ मंच पर मौजूद थे, लेकिन मेजबान प्रतिनिधि अनुपस्थित थे.

TRENDING NOW

सुमैर ने अपने संबोधन के दौरान यह भी पुष्टि की कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपग्रेड किए गए गद्दाफी स्टेडियम की एक छत से पानी टपक रहा था. उन्होंने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान भारी बारिश के बाद नव-पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम की छत से पानी टपकने के लिए ठेकेदार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, हमने हर्जाने का दावा किया है और उसी ठेकेदार ने दोष को दूर किया है.