×

इंग्लैंड जाने वाली वनडे टीम में ना चुने जाने पर निराश हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 22, 2020 12:08 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 26 सदस्यीय टीम में अपना नाम ना देखकर दुखी हैं। उन्होंने हालांकि 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है।

पिछले साल अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे ग्लैन मैक्सवेल को टीम में जगह मिली है लेकिन हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श और नाथन कल्टर नाइल को टीम में नहीं चुना गया है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हैंड्सकॉम्ब के हवाले से लिखा है, “मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखा कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मैंने देखा, इसमें मेरा नाम नहीं है, ये देखकर काफी बुरा लगा। मैं जनवरी में भारत के खिलाफ खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा था। मैंने पिछले साल जो प्रदर्शन किया है उस देखकर मुझे लगता है कि मैं शीर्ष-20 खिलाड़ियों में हूं। 26 सदस्यीय टीम में ना होना दुख देता है।”

ENG vs WI 2nd Test Day 5 Highlights: मैनचेस्टर में छाए स्टोक्स

हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि उनकी नए चयनकर्ता जॉर्ज बेली से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि हैंड्सकॉम्ब विश्व कप टीम की रेस में हैं। 29 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, “मेरी जॉर्ज से काफी अच्छी बात हुई है। मैं सिर्फ इस बात को लेकर सफाई चाहता हूं कि मैं 15 में रहने के बाद 26 से बाहर कैसे चला गया।”

TRENDING NOW

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी प्रतिस्पर्धा स्मिथ, मार्नस, विकेटकीपर एलेक्स कैरी के अलावा उन खिलाड़ियों से है जो मध्य क्रम में खेलते हैं। तीन, चार, पांच नंबर की बात आती है तो वो काफी अच्छा कर रहे हैं। मैंने उनसे बात और कहा कि मैंने रन बनाकर अपना दावा पेश किया, लेकिन मैं कुछ शानदार खिलाड़ियों से जगह पाने के लिए लड़ रहा हूं। मैं इस फैसले को समझता हूं, ठीक है, लेकिन इससे दुख कम नहीं हो जाता। जॉर्ज से बात कर अच्छा लगा।”