ईश्वर पांडे और पीयूष चावला ने एक ही दिन में हैट-ट्रिक लेकर बनाया रिकॉर्ड
यह इस टूर्नामेंट में तीसरा वाकया है जब दो गेंदबाजों ने एक ही दिन में हैट-ट्रिक ली हो।

शनिवार से शुरू हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पीयूष चावला और ईश्वर पांडे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने अपनी-अपनी टीमों की ओर से हैट-ट्रिक लेकर भारतीय घरेलू क्रिकेट की रिकॉर्ड लिस्ट में नाम दर्ज करवा दिया। चावला ने अपनी टीम उत्तरप्रदेश की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 28 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं पांडे ने अपने टीम मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए आंध्रप्रदेश के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए। यह इस टूर्नामेंट में तीसरा वाकया है जब दो गेंदबाजों ने एक ही दिन में हैट-ट्रिक ली हो। सबसे पहले दिल्ली के समिल नारवाल और पंजाब के मनप्रीत गोनी ने साल 2009 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इनके अलावा केरल के ईश्वर चौधरी और पद्मनाभन प्रसांथ ने एक दिन में हैट-ट्रिक बनाई थी। फुल अपडेट पढ़ें: Full updates: Syed Mushtaq Ali Trophy 2015-16, Bengal vs Hyderabad, Gujarat vs Himachal Pradesh, Rajasthan vs Punjab, Andhra vs Madhya Pradesh, Mumbai vs Odisha, Maharashtra vs Uttar Pradesh
शनिवार को उत्तप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में चावला की हैट-ट्रिक की मदद से उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र को 109 रनों पर रोक दिया। जिसे उत्तरप्रदेश ने 7 विकेट से जीत लिया। वहीं दूसरी ओर पांडे की हैट-ट्रिक की मदद से मध्यप्रदेश ने आंध्रप्रदेश को 20 ओवरों में 9 विकेट पर 95 रनों पर रोक दिया। जिसे मध्यप्रदेश ने 10 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर जीत लिया। इन दोनों मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा, लेकिन मध्यप्रदेश के खिलाफ आंध्रप्रदेश कोई ढंग का स्कोर खड़ा करने में असफल रहा यही वजह रही कि आंध्रप्रदेश के गेंदबाज मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों का ढंग से मुकाबला नहीं कर पाए। ये भी पढ़ें: बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए इरफान पठान ने लिए 13 रनों पर 5 विकेट
जैसा कि अगले कुछ महीनों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने वाला है ऐसे में इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। इरफान पठान ने अपने पहले मैच में पांच विकेट लिए हैं। इस तरह वह भी विश्व कप में चुने जाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।