'नंबर फिक्स की बजाए स्थिति के अनुसार खेलें खिलाड़ी'
दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव बोले- मैच की स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजों को बल्लेबाजी क्रम में रखना चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को वर्ल्ड कप 2019 में नंबर चार पर बल्लेबाजी कौन करेगा इस पर बहस करना उन्हें अच्छा नहीं लगता।
इस दिग्गज ऑलराउंडर का कहना है कि मैच की स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजों को बल्लेबाजी क्रम में रखना चाहिए।
पढ़ें: ‘कोहली और डिविलियर्स को आउट करना युवा खिलाड़ी का सपना होता है’
कपिल देव ने कहा, ‘अब तक नंबर चार के स्लॉट को लेकर कई बाते हुई हैं। जब हम खेलते थे तो हमारे नंबर फिक्स रहते थे, लेकिन आज के दिनो में ऐसा नही है। कोई भी खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है, और वह सभी अच्छे हैं। खिलाड़ियो को बस एक टीम इकाई के रुप में खेलने की जरूरत है। नंबर फिक्स करने की कोई जरूरत नही है। खिलाड़ियो की स्थिति को देखते हुए खेलना चाहिए।’
‘रिषभ पंत को अभी बहुत आगे जाना है’
कपिल ने यह भी कहा की रिषभ पंत को अभी भी बहुत आगे जाना है क्योंकि उनके अंदर बहुत क्षमता है।
पढ़ें: पर्पल कैप धारी युजवेंद्र चहल बोले-हमारे पास वापसी के लिए अब भी 10 मैच हैं
1983 के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘एमएस धोनी ने मानक बहुत ऊंचा रखा है। हां, पंत के पास क्षमता है लेकिन अभी उनको एक लंबा सफर तय करना है।’
‘मेरे लिए धोनी बहुत ऊपर है’
कपिल ने वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियो में से एमएस धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी बताया।
उन्होने कहा, ‘क्या केवल गेंदबाजी के ऑलराउंडर हो सकते हैं, और क्या तेज गेंदबाज को ही ऑलराउंडर कहा जा सकता है? मैं विकेटकीपर को भी ऑलराउंडर की भूमिका में देख सकता हूं। मेरे लिए धोनी बहुत ऊपर हैं।’
‘अश्विन और जडेजा अच्छे ऑलराउंडर हैं’
कपिल ने कहा कि आर अश्विन अब भी टेस्ट में एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। रविंद्र जडेजा भी अच्छे ऑलराउंडर हैं और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो तिहरे शतक भी लगाए हैं।