×

'कोहली और डिविलियर्स को आउट करना युवा खिलाड़ी का सपना होता है'

राजस्‍थान की ओर से खेल रहे श्रेयस गोपाल बोले- इन दिग्‍गजों के खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 03, 2019, 01:41 PM (IST)
Edited: Apr 03, 2019, 01:42 PM (IST)

इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बैंगलुरू के कप्‍तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है।

पढ़ें: ‘बैंगलुरू को हाथ आए अब हर मौके को भुनाना होगा’

गोपाल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे राजस्‍थान ने मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज करते हुए बैंगलुरू को 7 विकेट से हराया।

गोपाल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है। यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ पल था।’

पढ़ें: पर्पल कैप धारी युजवेंद्र चहल बोले-हमारे पास वापसी के लिए अब भी 10 मैच हैं

उन्होंने कहा, ‘कोई भी विकेट बड़ा होता है लेकिन ये दोनों बहुत बड़े नाम हैं तो और अच्छा लग रहा है। मुझे हालांकि लगता है कि इससे प्रभावित हुए बिना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है।’

गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है।

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए कोई रणनीति बनाना मुश्किल है। आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है। यह सब हालात पर निर्भर करता है।’

TRENDING NOW

डेथ ओवरों में गेंदबाजों के महंगे साबित होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और पूरी गेंदबाजी ईकाई को इसकी जिम्मेदारी लेकर सुधार करना चाहिए।