IND VS ENG: कोहली-राहुल की वापसी के बाद कौन जाएगा बाहर, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Pragyan Ojha on Rajkot test: प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाएं और फिर टीम में वापसी क

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 7, 2024 1:45 PM IST

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है, मगर कौन सा खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा होगा, इसे लेकर माथापच्ची जारी है. पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 को लेकर अपनी राय दी है. प्रज्ञान ओझा ने दूसरे टेस्ट का हिस्सा रहे दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर किया है, यहीं नहीं उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह भी दी है.

कलर्स सिनेप्लेक्स पर बातचीत करते हुए प्रज्ञान ओझा ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी वापस आते हैं तो ऐसी स्थिति में श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को प्लेइंग-11 से बाहर जाना होगा. उन्होंने कहा कि जब हम कोहली और राहुल की बात करते हैं तो उनके रन देखते हैं और दोनों खिलाड़ियों ने काफी रन बनाए हैं. उन्होंने कहा, आपको कोई मौके नहीं देना चाह रहा, ऐसी बात नहीं है, जबकि जब बड़े प्लेयर्स वापस आएंगे और आपके पास रन भी नहीं है, ऐसे में आप बात नहीं कर सकते हो.

Powered By 

NZ VS SA: न्यूजीलैंड ने कमजोर साउथ अफ्रीका का बनाया मजाक, पहले टेस्ट में 281 रन से हराया

घरेलू क्रिकेट में रन बनाएं श्रेयस अय्यर

प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाएं और फिर टीम में वापसी करें.

श्रेयस अय्यर का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से खामोश है. टेस्ट की पिछली आठ इनिंग में उनके नाम एक अर्धशतक नहीं हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए हैं, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 27 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए.

बुमराह के सामने क्यों खामोश हैं बेन स्टोक्स, माइकल आर्थटन ने बताई असली वजह

श्रेयस ने एक अवसर बर्बाद कर दिया: जहीर खान

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी श्रेयस अय्यर को निशाने पर लिया है. जहीर खान ने कहा, आपने एक अवसर बर्बाद कर दिया, आप अधिक हावी होने की कोशिश करते हुए अपना विकेट खो देते हैं, जिस तरह का कॉम्पिटीशन अभी फिलहाल है, आपको इसका नुकसान हो सकता है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड को जबकि विशाखापत्तनम टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी.