×

NZ VS SA: न्यूजीलैंड ने कमजोर साउथ अफ्रीका का बनाया मजाक, पहले टेस्ट में 281 रन से हराया

NZ VS SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के 529 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए दूसरी पारी में 247 रन पर ढेर हो गई. मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 7, 2024 11:00 AM IST

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की बी टीम को पहले टेस्ट में बुरी तरह रौंद डाला. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 281 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के 529 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए दूसरी पारी में 247 रन पर ढेर हो गई. मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. न्यूजीलैंड की टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में रचिन रविंद्र के 240 रन और केन विलियमसन के 118 रन की मदद से 511 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई. मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं काइले जेमिंसन और रचिन रविंद्र को दो-दो सफलता मिली.

केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 349 रन की बढ़त के बावजूद दुबारा बैटिंग की और दूसरी पारी में चार विकेट पर 179 रन बनाकर पारी घोषित की. केन विलियमसन ने दूसरी पारी में शतक जड़ा और 109 रन बनाए. ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बने. वह सबसे तेज 31वां शतक लगाने वाले वाले संयुक्त रुप से दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 170 इनिंग में यह कारनामा किया. स्टीव स्मिथ ने भी 170 इनिंग में 31 शतक बनाया था. सचिन तेंदुलकर (165) के नाम सबसे तेज 31 शतक है.

TRENDING NOW

जेमिंसन- सेंटनर के आगे ढेर हुई साउथ अफ्रीका की टीम

न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 529 रन का विशाल लक्ष्य था, खेल के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 247 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में काइले जेमिंसन ने चार और मिचेल सेंटनर ने तीन विकेट चटकाए.