×

34 गेंद पर 75 रन, एक ओवर में लगातार छह चौके- पृथ्वी साव ने तो समां बांध दिया

पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 में कोई खरीदार नहीं मिला. अब उन्होंने मुंबई टी20 लीग में कमाल की बैटिंग की. और 34 गेंद पर ही 75 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 09, 2025, 09:19 AM (IST)
Edited: Jun 09, 2025, 10:19 AM (IST)

पृथ्वी साव को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा-नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था. लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई टी20 लीग 2025 में कमाल का खेल दिखाया. मुंबई पैंथर्स और ट्राइम्फ नाइट्स के मुकाबले में इस सलामी बल्लेबाज ने गेंदबाजों की खूब खबर ली. मुंबई पैंथर्स के इस कप्तान ने धमाकेदार हाफ सेंचुरी लगाई.

पृथ्वीा सवा को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने आइकॉन प्लेयर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया. वह टीम के कप्तान बने. उन्होंने सीजन में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 34 गेंद पर 75 रन की पारी खेली. इस पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस आक्रामक पारी की मदद से नॉर्थ मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की ट्राइम्फ के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए.

शॉ, जिन्हें उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, ने एक ओवर में छह चौके भी लगाए. शॉ टी20 क्रिकेट में पहले भी ऐसा कर चुके हैं. जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके लगाए थे. इस बार उन्होंने मिनाद मांजरेकर के ओवर में छह चौके लगाए. यह मैच का पांचवां ओवर था.

इस पारी को हटा दें तो शॉ के लिए सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने कुल पांच पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 27.40 का रहा है.

TRENDING NOW

208 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्राइम्फ की टीम के लिए यह स्कोर बहुत ज्यादा रहा. टीम 19.5 ओवर में 169 रन ही बना सकी. ओपनर सिद्धांत आद्धतराव ने 45 गेंद में पांच छक्के और सात चौके की मदद से 76 रन की पारी खेली. लेकिन वह ज्यादातर अकेले ही संघर्ष करते हुए नजर आए.