आईपीएल से पहले फिट हो जाउंगा- पृथ्वी शॉ
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे।
अभ्यास मैच के दौरान लगी गंभीर चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनने से चूके युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कहना है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ठीक हो जाएंगे। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में शॉ ने कहा, “मैं इंडियन प्रीमियर लीग से पहले फिट हो जाउंगा और मैं अपनी फुल फिटनेस हासिल करने पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपनी एड़ी और बाकी शरीर पर भी काम कर रहा हूं।”
ये भी पढ़ें: क्यों टीम इंडिया की मुख्य ‘समस्या’ हैं एमएस धोनी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए शॉ की एड़ी बुरी तरह मुड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। इस बारे में शॉ ने कहा, ” ये एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था और आप इसके लिए कुछ नहीं कर सकते। मैं ऑस्ट्रेलिया के चुनौती भरे हालातों में खेलना चाहता था। मुझे वहां का उछाल पसंद है लेकिन बदकिस्मती से, मुझे चोट लग गई। लेकिन ठीक है, मैं खुश हूं कि टीम इंडिया सीरीज जीती, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।”
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण नहीं है: विराट कोहली
टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत पर शॉ ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। टीम कॉम्बिनेशन एकदम सही था। जिस तरह से गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, मैने अपने करियर में इस तरह का पेस अटैक कभी नहीं देखा था। बल्लेबाजों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। सभी चीजे अच्छी हुईं। कोहली भाई, पुजारा भाई, अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत, सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया। इतने मेहनत करने के बाद सीरीज जीतना बहुत अच्छा लगता है।”