×

क्रिकेट मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण नहीं है: विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली बयान दे चुके हैं कि संन्यास लेने के बाद वो कभी बैट नहीं उठाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 21, 2019 9:23 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा था कि एक बार संन्यास लेने के बाद वो फिर कभी बैट नहीं उठाएंगे। अब कोहली ने ये कहा है कि क्रिकेट उनकी जिंदगी का खास हिस्सा है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं।

ये भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद फिर कभी बैट नहीं उठाउंगा: विराट कोहली

रविवार को अपने ऐप के जरिए फैंस से रूबरू हुए कप्तान ने कहा, “आठ साल के बाद, मेरी प्राथमिकता मेरा परिवार होगा। मैं, अनुष्का और तब जो हमारा परिवार होगा। क्रिकेट हमेशा ही मेरी जिंदगी की हिस्सा रहेगा लेकिन मुझे लगता है कि परिवार हर समय मेरी प्राथमिकता होगा क्योंकि जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं है। क्रिकेट मेरी जिंदगी का हिस्सा है लेकिन उससे बढ़कर नहीं।”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “मुझे पता है कि लोग चीजों को कितना गंभीर लेते हैं और कहेंगे कि ‘अगर तुम क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेते हो तो तुम प्रतिबद्ध नहीं हो’, मैं इन सब में नहीं मानता। जिंदगी हमेशा सबसे ऊपर होनी चाहिए क्योंकि जो होता है, वो होता है, आप हमेशा घर ही लौटकर आते हैं। इसलिए मेरा परिवार मेरी प्राथिमकता मेरा परिवार होगा और होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: कोहली जैसे मानसिक तौर पर मजबूत हैं केन विलियमसन- मॉरिसन

TRENDING NOW

कोहली ने कहा, “क्रिकेट हमेशा ही मेरी जिंदगी का खास हिस्सा रहेगा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण नहीं। मैं खुश हूं कि मैं अभी ये कर पा रहा हूं लेकिन एक दिन ये खत्म होगा। आठ साल बाद मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से अपने परिवार पर ध्यान दूंगा।”