×

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया क्यों टीम इंडिया की मुख्य 'समस्या' हैं एमएस धोनी

क्रिकेट कमेंटेटेर डीन जोन्स ने 2018-19 के दौरे को ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे सफल दौरा बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 21, 2019 10:18 AM IST

ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के साथ भारत ने अपना सफल ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म किया। वनडे सीरीज में भारत की जीत के नायक रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। धोनी ने लगातार तीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर कुल 193 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कमेंटेटर डीन जोन्स का मानना है कि धोनी टीम इंडिया की मुख्य ‘समस्या’ हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में जोन्स ने लिखा, “मुख्य ‘समस्या’ धोनी हैं। वो टीम में लौट आए हैं और सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया रिषभ पंत को बतौर बल्लेबाज खिलाएगी? भारत फिलहाल विश्व कप तक का जो सफर तय कर रहा है, उससे बेहतर वो नहीं कर सकता था और अब उन्हें ये निश्चित करना होगा कि वो न्यूजीलैंड को भी हराएं। सबसे खराब बात ये होगी कि अब वो ब्लैककैप्स के खिलाफ हार जाएं।”

ये भी पढ़ें: ‘वनडे मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन’ बनेंगे विराट कोहली: इयान चैपल

पूर्व क्रिकेटर ने भारत के इस दौरे को ऑस्ट्रेलिया में उनका सबसे सफल दौरा बताया। जोन्स ने लिखा, “ये ऑस्ट्रेलिया में भारत का अब तक का सबसे सफल दौरा था। इस दौरे पर जो हल्का सा दाग है वो पर्थ में टीम इंडिया का प्रदर्शन, लेकिन पूरी तरह से देखा जाय तो ज्यादातर खिलाड़ियों ने विदेश में अच्छा खेला। सभी ने इस सफल दौरे में अपना योगदान दिया।”

ये भी पढ़ें: क्रिकेट मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण नहीं है: विराट कोहली

TRENDING NOW

जोन्स ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में लिखा, “यहां (ऑस्ट्रेलिया में) चहल का विकास वाकई शानदार है, जबकि कुलदीप ने लगातार प्रभावित किया और एक शानदार वनडे सीरीज खेली। उसने सबको दिखाया कि क्यों वो इतना अच्छा है। शमी ने टेस्ट में कड़ी मेहनत की और फिर वनडे में उसे आगे बढ़ाया। (रोहित) शर्मा वनडे में भी शानदार था, जबकि विराट कोहली ने सभी का अच्छा नेतृत्व किया।”