This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पंजाब किंग्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूटा, यह खिलाड़ी रहा हार का 'विलेन'
पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के 191 रन के टारगेट के जवाब में 184 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में नाकाम रही
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 4, 2025 12:27 AM IST

पंजाब किंग्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो सका. मंगलवार को आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के 191 रन के टारगेट के जवाब में 184 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में नाकाम रही और टीम के स्टार बल्लेबाजों ने निराश किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की थी, मगर ओपनर्स का विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स की पारी बिखर गई और मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके जो पंजाब किंग्स की हार की वजह बनी.
पंजाब की हार का सबसे बड़ा ‘विलेन’
191 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 13 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाए थे, यहां से नेहाल बढेरा और शशांक सिंह पर पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी, मगर नेहाल बढेरा इस मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. पहली 12 बॉल पर नेहाल बढेरा ने सिर्फ छह रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स की टीम पर दवाब बढ़ता गया और टीम मैच में पिछड़ती चली गई. नेहाल बढ़ेरा ने 18 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रन बनाए.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
Thank you Nehal Wadhera for ruining our mental health 🙌
— Rohan💫 (@rohann__45) June 3, 2025
Take retirement mf🤬 pic.twitter.com/LYm6y0221v
Nehal Wadhera is the biggest fraud, this bloke simply can't rotate strike, hence Inglis got out
— BIBHU (@CricFreakBK) June 3, 2025TRENDING NOW
पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और टीम के पास पहले खिताब जीतने का मौका था, मगर टीम इस खिताब को जीतने में नाकाम रही.