×

RR vs CSK: नितीश राणा के तूफान में उड़ी चेन्नई, राजस्थान को मिली पहली जीत

राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दे दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 30, 2025, 11:29 PM (IST)
Edited: Mar 30, 2025, 11:37 PM (IST)

RR Beat CSK: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी जीत का खाता खोल दिया है. गुवाहटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से रोमांचक जीत अर्जित की. इस मुकाबले में राजस्थान के लिए नितीश राणा ने बल्ले से गजब का तूफान मचाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. राजस्थान ने नितीश राणा के तूफानी 81 रन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 182 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 176 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई.

नितीश ने बल्ल से मचाया तूफान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नितीश राणा ने राजस्थान के लिए बल्ले से गजब का धमाल मचाया. नितीश ने शुरुआत से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. नितीश राणा ने चेन्नई के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए. नितीश ने चेन्नई के हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने मैदान के हर ओर शॉट्स लगाए . नितीश की पारी के बदौलत ही राजस्थान की टीम 182 रन के स्कोर तक पहुंच पाई.

हसरंगा ने गेंद से मचाया गदर

नितीश राणा ने जहां बल्ले से तो राजस्थान के लिए गेंद से वनिंदु हसरंगा ने गदर मचाया. हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कमाल की गेंदबाजी की. हसरंगा ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सीएसके के 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. हसरंगा की गेंदबाजी ने ही चेन्नई को मैच में पीछे कर दिया और राजस्थान ने जीत की ओर अपना कदम मजबूती से बढ़ाया.

TRENDING NOW

हसरंगा के अलावा राजस्थान के लिए एक बार फिर उनके स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में कमाल किया. संदीप जब आखिरी ओवर करने आए तो उस वक्त सीएसके को 20 रन चाहिए थे और महेंद्र सिंह धोनी भी क्रीज पर बने हुए थे. हालांकि धोनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और संदीप की गेंद पर कैच आउट भी हो गए. धोनी के आउट होने के बाद संदीप ने इस लक्ष्य को बचा लिया और राजस्थान को 6 रन से रोमांचक जीत मिली.