MI vs RCB: बेंगलुरु ने खत्म किया 10 साल का सूखा, पाटीदार ने किसकी तारीफों के बांधे पुल
बेंगलुरु की टीम ने 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को हराया. इस जीत के साथ ही पाटीदार ने अपने गेंदबाजों खास तौर पर क्रुणाल पंड्या के आखिरी ओवर की तारीफ की.
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस साल इतिहास रच रही है. टीम ने पहले 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के मैदान पर मात दी. और उसके बाद सोमवार को उसने मुंबई इंडियंस को 10 साल बाद वानखेड़े पर हराया. मुंबई को 12 रन से हराकर बेंगलुरु की टीम ने अपना चौथा मैच जीता. मुंबई को 12 रन से हराने के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की तारीफी की.
वानखेड़े पर खूब रन बने. विराट कोहली के 67 और पाटीदार के तूफानी 64 रन की मदद से बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 221 रन का मजबूत स्कोर बनाया. और इसके बाद मुंबई इंडियंस को 209 रन पर रोक दिया. साल 2015 के बाद इस मैदान पर यह मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु की पहली जीत थी.
इसे भी पढ़ें- कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
पाटीदार ने 32 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है। यह पुरस्कार (प्लेयर ऑफ द मैच) पूरी गेंदबाजी इकाई को जाता है.’
इसे भी पढ़ें- 200 प्लस की स्ट्राइक रेट, इस ‘हीरे’ को छोड़कर पंजाब किंग्स को हो रहा होगा पछतावा
कप्तान ने खास तौर पर क्रुणाल पंड्या की तारीफ की. पंड्या ने आखिरी ओवर में 19 रन बचाते हुए तीन विकेट लिए. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए पाटीदार ने कहा, ‘क्रुणाल ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी थी वह शानदार था. ऐसी परिस्थितियों में किसी भी टीम के खिलाफ ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है.’