×

रंगना हैराथ ने टेस्ट क्रिकेट में 30 पांच विकेट हॉल पूरे किए

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में हैराथ ने बनाया ये अनोखा कीर्तिमान, मुथैया मुरलीधरन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे श्रीलंकन गेंदबाज बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 15, 2017 2:50 PM IST

रंगना हैराथ © Getty Images
रंगना हैराथ © Getty Images

श्रीलंका के सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रंगना हैराथ ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। हैराथ ने इस मैच में पांच विकेट लेकर 30 पांच विकेट हॉल पूरे कर लिए हैं। हैराथ टेस्ट क्रिकेट में 30 बार पांच विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकन गेंदबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ये उपबल्धि हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने अपने करियर में कुल 67 पांच विकेट हॉल लिए हैं।

खिलाड़ी देश मैच पारी पांच विकेट हॉल
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 133 230 67
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 273 37
सर रिचर्ड हेडली न्यूजीलैंड 86 150 36
अनिल कुंबले भारत 132 236 35
रंगना हैराथ श्रीलंका 81* 147 30

विश्व क्रिकेट की बात करें तो हैराथ पांचवें गेंदबाज है जिन्होंने 30 पांच विकेट हॉल पूरे किए हैं। मुरलीधरन के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न आते हैं। वॉर्न ने 145 मैचो में 37 बार पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने केवल 86 मैचों में 36 बार ये कारनामा किया है। सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में एकमात्र भारतीय हैं अनिल कुंबले। टीम इंडिया के पूर्व कोच कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 35 पांच विकेट हॉल लिए हैं। हैराथ ने 1999 से अब तक कुल 81 मैचों की 147 पारियों में 30 पांच विकेट हॉल पूरे किए हैं। [ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप 2017: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा करो या मरो का मुकाबला]

TRENDING NOW

बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका टीम दिनेश चंडीमल की कप्तानी में टेस्ट मैच खेल रही है। जिम्बाब्वे से वनडे 3-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद श्रीलंका टीम के लिए टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है।