×

मनोज तिवारी ने लगाई ऐसी फील्डिंग जिसे देख हैरान रह गए बल्लेबाज

छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी मैच में मनोज तिवारी की कप्तानी में बंगाल टीम ने एक पारी 160 रनों से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Oct 17, 2017, 08:13 PM (IST)
Edited: Oct 17, 2017, 08:35 PM (IST)

बंगाल बनाम छत्तीसगढ़ रणजी मैच के दौरान मनोज तिवारी की फील्ड प्लेसमेंट देखकर हर कोई हैरान रह गया। बंगाल के कप्तान तिवारी ने मैच के चौथे दिन छत्तीसगढ़ के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए स्लिप पर एक या दो नहीं बल्कि 9 फील्डर लगा दिए। पहली पारी में 419 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन पारी खेल रही छत्तीसगढ़ की टीम 259 पर ऑल आउट होकर एक पारी और 160 रनों से ये मैच हार गई। मैच के बाद दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तिवारी की अनोखी फील्ड प्लेसमेंट की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “शानदार, मैच में 7 अंक मिलने की बधाई। जीत का श्रेय स्लिप में 9 फील्डरों को जाता है जिनकी मदद से मैं सुबह 61 रन देकर 6 विकेट ले पाया।”

Well done Bengal boy’s .congratulations for 7 point last match shami put 9 slips in this morning 6/61 thanks

A post shared by Mohammad Shami (@mdshami.11) on

गौरतलब है कि कुछ इसी तरह की फील्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए मैच में लगाई थी। इस फील्ड प्लेसमेंट को लेकर काफी बवाल भी मचा था। बंगाल के कप्तान तिवारी ने स्पोर्ट्स स्टार से इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरा विचार था कि बल्लेबाजों को किनारे से कोई रन ना दिया जाय। मैं कोई भी गैप नहीं छोड़ना चाहता था। जिस तरह शमी और डिंडा ने गेंदबाजी की, मैं उन्हें पूरा अटैक करने देना चाहता था। स्लिप में 9 फील्डर देखकर गेंदबाजों को काफी आत्मविश्वास मिलता है। इससे एक अच्छा फ्रेम तैयार होता है।” [ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2017-18: मोहम्मद शमी-अशोक डिंडा की शानदार गेंदबाजी की मदद से बंगाल को मिली बड़ी जीत]

TRENDING NOW

मैन ऑफ मैच रहे अशोक डिंडा ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए, वहीं शमी ने 8 विकेट लिए। मैच में जीत हासिल कर कुल 10 अंको के साथ बंगाल टीम ग्रुप डी की अंकतालिका में टॉप पर आ गई है।