रणजी ट्रॉफी: गौतम गंभीर ने शतक ठोककर विदाई मैच को बनाया यादगार

गौतम गंभीर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि आंध्रप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला उनके करियर का अंतिम प्रतिस्‍पर्धी मैच होगा।

By Kamlesh Rai Last Updated on - December 8, 2018 9:23 PM IST

बाएं हाथ के अनुभवी बल्‍लेबाजी गौतम गंभीर ने शनिवार को शतकीयप पारी खेल अपने विदाई मैच को यादगार बना दिया।

गौतम की इस ‘गंभीर’ पारी और कप्‍तान ध्रुव शौरी (98) की शानदार पारी की बदौलत दिल्‍ली ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 409 रन का मजबूत स्‍कोर बना लिया।

Powered By 

शिवांक वशिष्‍ठ और सुबोध भाटी नाबाद लौटे

तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने पर दिल्‍ली की ओर से शिवांक वशिष्‍ठ 12 और सुबोध भाटी एक रन पर नाबाद लौटे। दिल्‍ली की ओर से वैभव रावल ने 33 जबकि जॉन्‍टी सिधू ने 30 रन की पारी खेली। ललित यादव 29 वहीं अनुज रावत 28 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर हितेन दलाल पहले दिन 58 रन बनाकर आउट हुए थे।

गंभीर ने फर्स्‍ट क्‍लास करियर का 43वां शतक लगाया

दिल्ली ने दिन की शुरुआत 1 विकेट पर 190 रन से आगे से की। शुक्रवार को 92 रन पर नाबाद लौटे बल्‍लेबाज गंभीर ने शनिवार को फर्स्‍ट क्‍लार्स करियर का 43वां शतक लगाया।

पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: अजय रोहेरा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, मप्र पारी और 253 रन से जीता

उन्होंने 185 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाए। शतकीय पारी खेलने के अलावा गंभीर ने कप्तान ध्रुव शौरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी को शोएब मोहम्मद खान (138/3) ने गंभीर को विकेटकीपर कोना भरत के हाथों कैच कराकर पारी का अंत किया।

पढ़ें: एमर्जिंग एशिया कप: ओमान को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

शौरी दो रन से शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 259 गेंदों पर 6 चौके लगाए। शौरी को मनीष गोलामारू (126/3) ने पवेलियन भेजा।

आंध्र प्रदेश ने 8 गेंदबाजों को आजमाया

आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए 8 गेंदाबाजों का सहारा लिया लेकिन मनीष और शोएब के अलावा साइ कृष्णा (1/1) को ही सफलता मिली।

दिल्‍ली को 19 रन की बढ़त

दिल्‍ली की टीम पहली पारी में 19 रन की बढ़त बना चुकी है। आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 390 रन बनाए थे।