×

रणजी ट्रॉफी: उत्‍तर प्रदेश की जम्मू कश्मीर पर जीत में रैना का अर्धशतक

इस जीत से उत्‍तर प्रदेश को छह अंक मिले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 8, 2018 4:37 PM IST

उत्तर प्रदेश ने गेंदबाज सौरभ कुमार के शानदार प्रदर्शन के बाद सुरेश रैना की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन जम्मू कश्मीर को 6 विकेट से पराजित किया।

उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने भारतीय टीम के सदस्य रह चुके रैना की 66 रन की नाबाद पारी के बूते चार विकेट पर 218 रन बनाकर हासिल कर लिया। रैना ने इस पारी के लिए 100 गेंद खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्के जड़े थे।

पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी और 317 रन से रौंदा

इस जीत से उत्‍तर प्रदेश को छह अंक मिले।

उत्तर प्रदेश की शानदार गेंदबाजी के आगे सुबह सात विकेट पर 98 रन से खेलने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम महज 13 रन जोड़कर आउट हो गई।

प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ कुमार ने 28 रन देकर पांच विकेट जबकि यश दयाल ने 26 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।

सौरभ ने पहली पारी में छह विकेट से मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)