मैथ्यूज ने शतकीय पारी खेल श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
मैथ्यूज के अलावा कप्तान दिनेश चांदीमल ने 26 जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 44 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक जड़कर इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं।
इस समय श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ नेपियर के मैक्लीन पार्क में प्रैक्टिस मैच खेल रही है। ऑलराडंर मैथ्यूज को हाल में श्रीलंका की लिमिटेड ओवर की टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में 177 गेंदों पर 128 रन नाबाद पारी खेली।
पिछले महीने श्रीलंका को इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 0-3 से पराजित किया था। मैथ्यूज के शतक की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 210 रन पर घोषित की थी। मैथ्यूज ने लाहिरू कुमारा के साथ 10वें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
मैथ्यूज के अलावा कप्तान दिनेश चांदीमल ने 26 जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 44 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से ये तीनों बल्लेबाज केवल दहाई का आंकड़ा छू सके। मैथ्यूज ने 96 गेंदों पर 50 रन बनाए जबकि शतक के लिए उन्होंने 150 गेंदों का सहारा लिया।
श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर मैथ्यूज ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया।
न्यूजीलैंड इलेवन की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ब्लैक कोबर्न ने 3 जबकि पीटर और स्नेडेन ने दो-दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड इलेवन ने अपनी पहली पारी में 67 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में शनिवार से खेला जाएगा।
COMMENTS