×

श्रीलंकाई कप्‍तान दिनेश चांडीमल चोट के चलते तीसरे टेस्‍ट से भी हुए बाहर

इंग्‍लैंड की टीम पहले ही तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

Dinesh Chandimal © AFP

Dinesh Chandimal (File Photo) © AFP

श्रीलंका दौरे के दौरान इंग्‍लैंड को अपना आखिरी टेस्‍ट मैच 23 नवंबर से मेजबान टीम के खिलाफ खेलना है। इंग्‍लैंड ने सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। मैच से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में वो अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 नवंबर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट के कारण चंडीमल को मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हुई थी और ऐसे में वो दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम से बाहर हुए थे। उम्‍मीद की जा रही थी कि वो तीसरे टेस्‍ट मैच में जरूर खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका को तीसरे टेस्ट मैच के लिए चंडीमल के स्थान पर श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है।

चंडीमल ने कहा, “मैंने सोमवार को फिटनेस टेस्ट किया था और इसके बाद परिणाम में सामने आया कि मेरी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। फीजियो ने कहा कि इसे पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह का समय और लगेगा।” चंडीमल की अनुपस्थिति में सुरंगा लकमल श्रीलंका टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

trending this week