×

रणजी ट्रॉफी: अजय रोहेरा का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, मप्र पारी और 253 रन से जीता

इससे पहले मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार ने 1994 में फरीदाबाद में हरियाणा के खिलाफ डेब्‍यू मैच में 260 रन की पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 08, 2018, 06:49 PM (IST)
Edited: Dec 08, 2018, 06:55 PM (IST)

मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा ने शनिवार को अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया, जिससे उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में हैदराबाद के खिलाफ पारी और 253 रन से जीत दर्ज की।

अजय नाबाद 267 रन की पारी खेलकर पदार्पण के दौरान प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। उनकी यह नाबाद पारी विश्व रिकॉर्ड है जो पहले मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार के नाम था जिन्होंने 1994 में फरीदाबाद में हरियाणा के खिलाफ 260 रन बनाए थे।

पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 87 रन से दी शिकस्त

मजूमदार ने ट्विटर पर इस युवा बल्लेबाज को बधाई दी। अजय ने 345 गेंद का सामना करते हुए पारी में 21 चौके और पांच छक्के जमाए जिससे मध्यप्रदेश ने हैदराबाद के पहली पारी में 124 रन के जवाब में चार विकेट पर 562 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की।

मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने फिर रोहेरा को भेंट देते हुए हैदराबाद को दूसरी पारी में 185 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने पारी और 253 रन से शानदार जीत दर्ज की।

पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: बड़ौदा की जीत में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे शतकवीर यूसुफ पठान

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जश्न मनाने का एक और कारण यह भी है कि वह मध्यप्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, इस तरह उन्होंने जेपी यादव की 265 रन की पारी को पीछे छोड़ा।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)