रणजी ट्रॉफी: पहले ही दिन मेघालय ने मिजोरम पर कसा शिकंजा

मेघालय ने दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 292 रन बनाए।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 20, 2018 5:42 PM IST

गुरिंदर सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन और योगेश नागर व पुनीत बिष्ट के अर्धशतकों की मदद से मेघालय ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन ही मिजोरम पर शिकंजा कस दिया।

पढ़ें: ‘धोनी नहीं चाहते उनके रणजी खेलने से कोई युवा खिलाड़ी मौके से वंचित रह जाए’

Powered By 

मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर केवल 86 रन पर सिमट गई। मेघालय की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर गुरिंदर ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए और अभय नेगी व दीपू संगमा ने दो-दो विकेट हासिल कर उनका अच्छा साथ दिया।

मिजोरम के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से लालहुराई राल्टे ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: मुजीब उर रहमान ने डेब्‍यू मैच में बनाया ये कीर्तिमान

मेघालय ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 292 रन बनाए। उसकी कुल बढ़त 206 रन हो गई है। नागर 91 और गुरिंदर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। नागर ने पुनीत बिष्ट (83) के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की जबकि गुरिंदर के साथ वह अभी चौथे विकेट के लिये 107 रन जोड़ चुके हैं।

(इनपुट-एजेंसी)