×

BBL 2018-19 : मुजीब उर रहमान ने डेब्‍यू मैच में बनाया ये कीर्तिमान

बिग बैश लीग के नए सीजन की शुरुआत एडिलेड स्‍ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबले से हुई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 20, 2018 5:02 PM IST

अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान ने ऑस्‍ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) 2018-19 के अपने डेब्‍यू मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

अपनी चाइनामैन स्पिन गेंदबाजी के लिए विख्‍यात मुजीब ने यहां गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्‍लेबाजी में अपने हाथ दिखाए। उन्‍होंने ऐसा बल्‍ला घुमाया जो टी-20 में नया रिकॉर्ड बन गया।

पढ़ेें: माइकल वॉन बोले- ऑस्‍ट्रेलिया की टीम जीतेगी टेस्‍ट सीरीज

11वें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे मुजीब ने ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हुए गत चैंपियन एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के खिलाफ 22 गेंदों पर 27 रन बनाए जो टी-20 क्रिकेट में इस नंबर पर किसी बल्‍लेबाज का सर्वाधिक स्‍कोर है।

इससे पहले श्रीलंका के अलंकारा सिल्‍वा ने 2015-16 में घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में 11वें नंबर पर उतरकर नाबाद 26 रन बनाए थे।

मुजीब उस समय बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर आए जब ब्रिसबेन हीट टीम 15 ओवर में 121 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। 17 साल के मुजीब की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से ब्रिसबेन हीट ने अंत में 146 रन बनाए।

पढ़ेें: गैरी कर्स्‍टन बन सकते हैं महिला टीम के नए कोच, पैनल ने दी मंजूरी

TRENDING NOW

इस मुकाबले में हालांकि ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एडिलेड की ओर से ओपनर एलेक्‍स कैरी ने 76 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी। मुजीब ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में 26 रन दिए।