×

गैरी कर्स्‍टन बन सकते हैं महिला टीम के नए कोच, पैनल ने दी मंजूरी

कपिल देव की अध्‍यक्षता वाले पैनल ने इंटरव्‍यू के बाद गैरी कर्स्‍टन और पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्‍लू रमन का नाम चुना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 20, 2018 4:16 PM IST

भारतीय पुरुष टीम को विश्व कप 2011 दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्लू रमन के नाम का गुरुवार को इंटरव्‍यू के बाद महिला टीम के कोच के पद के लिये चयन किया गया। बीसीसीआई की तदर्थ समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी शामिल थे, जिन्होंने बोर्ड से इन चुने हुए नामों की सिफारिश की।

कर्स्टन की नियुक्ति में अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि वो इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें ऐसा करने के लिये मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें:- टेस्ट रैंकिंग में कोहली की बादशाहत कायम, पंत टॉप 50 में शामिल

इस पद के लिये 28 आवेदन मिले थे जिसमें से चुने गये उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया। इनमें वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर, ट्रेंट जानस्टन, दिमित्री मास्करेन्हास, ब्रैड हाॅज और कल्पना वेंकटाचार शामिल रहे।

पढ़ें:- मौके को खुद पर हावी न होने दो, भले ही विश्‍व कप फाइनल मैच क्‍यों न हो: गंभीर

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार तीनों का साक्षात्कार हुआ। वहीं कर्स्टन सहित पांच आवेदकों से स्काइप और एक से फोन पर इंटरव्यू लिया गया। कर्स्टन की कोचिंग में ही भारतीय पुरुष टीम ने 2011 विश्व कप जीता था। वो 2008 से 2011 तक तीन साल के लिये भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग दी। वो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलाेर के मुख्य कोच हैं।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)