रणजी ट्रॉफी 2018-19: मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को दूसरे दिन ही 112 रन से रौंदा

पहली पारी में 66 रन पर सिमटने वाली अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 160 रन पर ढेर हो गई।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 23, 2018 5:09 PM IST

मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को रणजी ट्रॉफी  प्‍लेट ग्रुप के मैच में रविवार को 112 रन से रौंद दिया।

273 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम 160 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से 11वें नंबर के बल्‍लेबाज दीनदयाल ने सबसे अधिक 52 रन की पारी खेली।

Powered By 

पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज हेडन बोले- इंडिया को जीतनी चाहिए टेस्‍ट सीरीज

पहली पारी में 66 रन पर सिमटने वाली अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। एक समय उसने 86 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीनदयाल ने लिचा तेही के साथ मिलकर टीम के स्‍कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया।

दोनों बल्‍लेबाजों ने 10वें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। इससे पहले मणिपुर की टीम ने दूसरी पारी में 253 रन बनाए थे। मणिपुर को पहली पारी में 19 रन की बढ़त हासिल थी।

कोलकाता में खेले गए इस मैच के पहले दिन 85.3 ओवर में 23 विकेट गिरे। मणिपुर ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 192 रन से की। प्रियोजीत 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍होंने अपने कल के निजी स्‍कोर में 16 रन का इजाफा किया।

पढ़ें: टेस्ट पिचों को रेटिंग देने से पहले लोगों की प्रतिक्रिया लेनी चाहिए: जोश हेजलवुड

ओपनर रितिक कनोजिया 91 रन पर आउट हुए। मणिपुर ने अपने आखिरी के सात विकेट महज 62 रन के भीतर गंवा दिया। लिचा तेही और तेची डोरिया ने तीन-तीन विकेट लिए जब‍कि दीनदयाल और तेजी नेरी दो-दो विकेट झटके।

संक्षिप्‍त स्‍कोर:

मणिपुर:  85 और 253 रन। (रितिक कनोजिया 91, यशपाल सिंह 51, तेची डोरिया 3/71)।

अरुणाचाल प्रदेश:  66 और 160 (दीनदयाल 52, प्रियोजीत के सिंह 3/33)।