रणजी ट्रॉफी: दिल्ली फॉलोऑन खेलने पर मजबूर, आधी टीम पवेलियन लौटी
केरल के गेंदबाज जलज सक्सेना ने 39 रन देकर 6 विकेट लिए।
दिल्ली के खराब प्रदर्शन का सिलसिला रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में भी जारी रहा, जिसने शनिवार को केरल के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट गंवा दिए।
दूसरे दिन स्टंप तक दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 41 रन रहा। कप्तान ध्रुव शौरी 13 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
केरल ने सुबह सात विकेट पर 291 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 29 रन जोड़कर 320 रन बनाए।
पढ़ें: बिहार ने मेघालय को दूसरे दिन ही पारी और 71 रन से रौंदा
फिर जलज सक्सेना (39/6) के शानदार प्रदर्शन से उसने दिल्ली को पहली पारी में 139 रन पर समेट दिया और फॉलोऑन देने का फैसला किया। दिल्ली के लिए जोंटी सिद्धू 41 रन, ध्रुव शोरी और शिवांक वशिष्ठ ने 30-30 रन बनाए।
जलज के अलावा एस जोसफ ने दो विकेट चटकाए जबकि संदीप वारियर और बासिल थम्पी को एक-एक विकेट मिला।
पढ़ें: ‘वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज आसान नहीं होगी’
फॉलोऑन खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत फिर खराब रही, उसने एक रन भी नहीं बनाया था कि वशिष्ठ गेंदबाज संदीप वारियर (16/3) पवेलियन लौट गए, जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 34 रन पर उसने पांच विकेट खो दिए थे।
बासिल थम्पी दो विकेट ले चुके हैं।
(इनपुट-भाषा)