×

रणजी ट्रॉफी: बिहार ने मेघालय को दूसरे दिन ही पारी और 71 रन से रौंदा

मौजूदा रणजी सीजन में बिहार की ये तीसरी जीत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 15, 2018 4:52 PM IST

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आशुतोष अमन की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने मेघालय को पारी और 71 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी 2018 प्‍लेट ग्रुप में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

मेघालय ने पहली पारी में 125 रन बनाए थे। इसके जवाब में बिहार ने दूसरे दिन 242 रन बनाए। बिहार की ओर से कप्‍तान बाबुल कुमार ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। आशुतोष अमन 52 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पढ़ें: ‘वर्ल्‍ड चैंपियन विंडीज टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज आसान नहीं होगी’

मेघालय की ओर से लखन सिंह और गुरिंदर सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सिंघानिया के खाते में दो विकेट गए।

मेघालय की दूसरी पारी 46 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में गुरिंदर सिंह एकमात्र ऐसे बल्‍लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके। पहली पारी में 8 विकेट लेने वाले बिहार के स्पिनर आशुतोष अमन ने दूसरी पारी में भी अपनी फिरकी की जादू दिखाई।

पढ़ें:  इमर्जिंग एशिया कप फाइनल: श्रीलंका के कामिन्डू मेंडिस के अर्धशतक से भारत के सामने 271 का लक्ष्य

आशुतोष अमन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मेघालय की बल्‍लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस तरह आशुतोष अमन ने मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा समर कादरी ने चार विकेट लिए। इस मैच से बिहार टीम को बोनस सहित पूरे 7 अंक मिले।

पढ़ें: चार दिवसीय टेस्ट फॉर्मेट को लेकर खुले दिमाग से सोचे: केविन रॉबर्ट्स

TRENDING NOW

बिहार टीम के 5 मैचों में ये तीसरी जीत है। उसके 21 अंक हैं और बिहार प्‍लेट ग्रुप में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है।