×

चार दिवसीय टेस्ट फॉर्मेट को लेकर खुले दिमाग से सोचे: केविन रॉबर्ट्स

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने खुलकर चार दिवसीय टेस्ट मैच का समर्थन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 15, 2018 1:41 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स का मानना है कि चार दिवसीय टेस्ट को लेकर लोगों को पहले से धारणा बनाने के बजाय खुले दिमाग से सोचना चाहिए।

‘पर्थ के नए स्टेडियम में प्रतिष्ठित बॉक्सिंग डे टेस्ट रखने की कोई चर्चा नहीं’

एसईएन रेडियो से बातचीत में रॉबर्ट्स ने कहा, “इसे लेकर काफी कुछ कहा जा सकता है। ये ऐसी चीज है जिसे लेकर हमे खुले दिमाग से सोचना होगा। एक टेस्ट मैच में लगने वाला औसत समय चार दिन के करीब है है। हम जानते हैं कि इतने सालों में कई लंबे टेस्ट मैच खेले गए हैं, हमे ये भी पता है कि कई टेस्ट केवल तीन दिन के रहे हैं। इसलिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही पांच दिन का नहीं रहा है। और मुझे लगता है कि चार दिन का कॉन्सेप्ट, ऐसा है जिसके बारे में हमे खुले दिमाग से सोचना होगा, ना कि सीधे नतीजों पर कूदना चाहिए।”

पर्थ के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को मिलेगा फायदा: एलेन बॉर्डर

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम जुलाई 2019 में आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के आगामी शेड्यूल में इस फॉर्मेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख को इस फॉर्मेट को अपनाने में कोई हिचक नहीं है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को नवंबर 2020 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने है, मौजूदा परिस्थितियों और सीईओ के बयान को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मैच चार दिवसीय हो सकता है।