रणजी ट्रॉफी: पुडुचेरी ने अरुणाचल प्रदेश को 334 रन से हराया
पुडुचेरी की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।
अनुभवी बल्लेबाज पारस डोगरा (139) की शतकीय पारी और ऑलराउंडर फाबिद अहमद (88) के साथ छठे विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी के बूते पुडुचेरी ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में शनिवार को अरुणाचल प्रदेश को दूसरे दिन ही 334 रन से शिकस्त दी।
पहली पारी में 54 रन की बढ़त लेने वाले पुडुचेरी ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 28 रन से की और उनकी पारी 351 रन पर सिमट गई।
पढ़ें: दिल्ली फॉलोऑन खेलने पर मजबूर, आधी टीम पवेलियन लौटी
जीत के लिए 406 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी 71 रन पर सिमट गई। उसकी ओर से तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। डोरिया और मल्होत्रा ने 12-12 रन का योगदान दिया जबकि डेविट ने 14 रन बनाए।
पुडुचेरी की ओर से तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए जबकि रोहित के खाते में 4 विकेट आए। फाबिद के खाते में एक विकेट गया।
पढ़ें: बिहार ने मेघालय को दूसरे दिन ही पारी और 71 रन से रौंदा
मैच के पहले दिन 22 विकेट गिरे थे तो दूसरे दिन 18 विकेट गिरे। इस जीत से पुडुचेरी को छह अंक मिले।