×

पारस डोगरा ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बनाया सर्वाधिक दाेहरे शतक का रिकॉर्ड

इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के राउंड-पांच के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 6, 2018 6:49 PM IST

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के दौरान गुरुवार को पुडुचेरी की तरफ से खेलते हुए पारस डोगरा ने सिक्किम के खिलाफ 244 गेंदों पर 253 रन की बड़ी पारी खेली। अपने दोहरे शतक के दौरान पारस ने 30 चौके और सात छक्‍के लगाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेेेट 103.68 का रहा। इस पारी के साथ ही पारस डोगरा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा बार दोहरा शतक बनाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।

पढ़ें: एडिलेड टेस्‍ट में रिषभ पंत की बैटिंग स्‍टाइल से फैंस नाखुश, कही ये बात

पारस डोगरा ने अपने करियर के दौरान रणजी ट्रॉफी में कुल आठ दोहरे शतक लगाए हैं। उन्‍होंने अजय शर्मा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम किया। अजय शर्मा ने करियर के दौरान रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में कुल सात दोहरे शतक लगाए हैं। अजय शर्मा रणजी ट्रॉफी में दिल्‍ली की टीम की तरफ से खेलते हैं। शर्मा फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 67.46 की औसत से 10 हजार रन बना चुके हैं।

 

पढ़ें: विदेशी दौरे पर कहर ढा रही है इशांत, शमी और बुमराह की तिकड़ी

TRENDING NOW

पारस डोगरा की पारी की मदद से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के पांचवें राउंड के दौरान पुडुचेरी की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मैच के पहले दिन पुडुचेरी ने 418/4 रन बना लिए हैं। पारस के अलावा विकेश्वरन मारिमुथु ने 161 गेंद पर 78 रन बनाए जबकि कप्‍तान डी. रोहित ने 93 गेंद पर 59 रन की पारी खेली। पहले दिन सिक्किम के बिपुल शर्मा को सर्वाधिक दो विकेट मिले।