×

रणजी सेमीफाइनल: जयदेव उनादकट ने झटके 4 विकेट, पहले दिन कर्नाटक 264/9

रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन का सेमीफाइनल मैच कर्नाटक और सौराष्‍ट्र के बीच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 24, 2019, 05:57 PM (IST)
Edited: Jan 24, 2019, 05:59 PM (IST)

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और ऑफ स्पिनर कमलेश मकवाना की शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी 2018-19 सेमीफाइनल के पहले दिन कर्नाटक को बैकफुट पर रखा।

कर्नाटक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 264 रन बनाये हैं। कर्नाटक अगर इस स्कोर तक पहुंचा पाया तो इसका श्रेय मध्यक्रम के बल्लेबाज कप्तान मनीष पांडे (62), श्रेयस गोपाल (87) और एस शरत (नाबाद 74) की अर्धशतकीय पारियों को जाता है, जिन्होंने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

पढ़े:- नेपियर में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त

उनादकट (50 रन देकर चार विकेट) ने कर्नाटक के शीर्ष क्रम झकझोर कर उसके पहले बल्लेबाजी के फैसले को गलत साबित किया। मयंक अग्रवाल केवल दो रन बना पाये। कर्नाटक का स्कोर एक समय चार विकेट पर 30 रन था जिसके बाद पांडे और गोपाल ने पांचवें विकेट के लिये 106 रन जोड़कर स्थिति संभाली। उनादकट ने पांडे को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी।

पढ़ें:- उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी

गोपाल को हालांकि शरत के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की। मकवाना (73 रन देकर तीन) ने गोपाल की गिल्लियां बिखेरी और फिर वह निचले क्रम के बल्लेबाजों पर हावी हो गये। कर्नाटक ने दिन के आखिरी सत्र में 26 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।

TRENDING NOW

(एजेंसी)