Advertisement

उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विदर्भ ने उमेश यादव के सात विकेट की बदौलत केरल को महज 106 रन पर ढेर कर दिया।

उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी
Updated: January 24, 2019 2:39 PM IST | Edited By: Viplove Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी के आगे केरल की पूरी टीम महज 106 रन पर ढेर गई। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में केरल का मुकाबला विदर्भ की टीम से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विदर्भ ने उमेश यादव के सात विकेट की बदौलत केरल को महज 106 रन पर ढेर कर दिया।

विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी केरल की टीम सिर्फ 106 रन ही बना पाई। वर्तमान रणजी चैंपियन विदर्भ की टीम के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

कप्तान के फैसले को उमेश यादव सही साबित करते हुए एक के बाद एक सात विकेट चटकाए और पूरी टीम को महज 17 ओवर में ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। केरल की पूरी टीम पहले सेशन में ही वापस लौट गई। उमेश ने 12 ओवर में 48 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।

केरल की तरफ से कप्तान सचिन बेबी के 22 जबकि विष्णु विनोद ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। उमेश यादव के अलावा विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने भी तीन विकेट झटके।

तेज गेंदबाज उमेश यादव घातक गेंदबाजी से मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने उत्तराखंड को पारी और 115 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement