Advertisement

नेपियर वनडे में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त

भारत ने न्‍यूजीलैंड पर उसी के घर में वनडे में विकेटाोंं के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

नेपियर वनडे में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त
Updated: January 23, 2019 2:12 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर न्‍यूजीलैंड को महज 157 रन पर ढेर कर दिया था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बनाए।

ओपनर शिखर धवन  103 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद लौटे।अंबाती रायडू  ने नाबाद 13 रन बनाए।  धवन ने वनडे का 26वां अर्धशतक पूरा किया।

भारतीय पारी के 10वें ओवर में मैदान पर सूर्य की तेज रोशनी के चलते खेल आधे घंटे बाधित रहा। 7:21 में खेल रोका गया था जिसे 7:57 (स्‍थानीय समयानुसार) बजे शुरू किया गया। भारत को 49 ओवर में  156 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला।

कोहली को 45 रन के निजी योग पर पेसर लोकी फर्ग्‍यूसन ने लैथम के हाथों कैच कराया।

खेल रोके जाने तक भारतीय क्रिकेट टीम ने  10 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बना लिए थे ।

ओपनर रोहित शर्मा को 11 रन के निजी स्‍कोर पर डग ब्रेसवेल ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया।

इससे पहले न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 38 ओवर में 157 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स को बोल्ड कर भारत को दोहरी सफलता दिलाई। शमी ने मार्टिन गुप्टिल को 5 जबकि कॉलिन मुनरो को 8 रन पर बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा। न्‍यूजीलैंड ने अपना तीसरा विकेट रॉस टेलर के रूप में गंवाया जिन्‍हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 24 रन के निजी योग पर अपनी ही गेंद पर कैच किया।

टॉम लैथम को आउट कर चहल ने न्‍यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। लैथम को चहल ने 11 रन के स्‍कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच किया। हेनरी निकोल्‍स को केदार जाधव ने चलता किया। केदर की गेंद पर निकोल्‍स को कुलदीप यादव ने लपका। निकोल्‍स 17 गेंदों पर 12 रन ही बना सके।

मिशेल सैंटनर को मोहम्‍मद शमी ने अपना तीसरा शिकार बनाया। सैंटनर 14 रन बनाकर शमी की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए।

शानदार लय में दिख रहे कप्‍तान केन विलियमसन को कुलदीप ने विजय शंकर के हाथों लपकवाकर न्‍यूजीलैंड को सातवां झटका दिया। विलियमसन ने 81 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। डग ब्रेसवेल के रूप में न्‍यूजीलैंड ने अपना आठवां विकेट गंवाया जिन्‍हें कुलदीप ने बोल्‍ड किया।

लोकी फर्ग्‍यूसन को कुलदीप ने अपना तीसरा शिकार बनाया। विकेटकीपी महेंद्र सिंह धोनी ने फर्ग्‍यूसन को स्‍टंप आउट किया। फर्ग्‍यूसन खाता भी नहीं खोल सके। न्‍यूजीलैंड का अंतिम विकेट ट्रेंट बोल्‍ट के रूप में गिरा जिन्‍हें कुलदीप ने अपना चौथा शिकार बनाया। बोल्‍ट एक रन बनाकर आउट हुए। टिम साउदी नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से कुलदीप ने चार जबकि शमी ने तीन विकेट लिए। चहल के खाते में दो विकेट गए वहीं एक विकेट केदार जाधव ने हासिल की।

भारत ने मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टीम उतारी थी उसमें दो बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक के स्थान पर अंबाती रायडू को टीम में जगह मिली है तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के स्थान पर चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में चुना गया है।

टीमें:-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लेथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रोसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement