×

नहीं चला पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे का बल्ला, कांबली ने श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की

भारतीय क्रिकेट टीम क5 जनवरी, 2020 से अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 28, 2019, 05:21 PM (IST)
Edited: Dec 28, 2019, 05:21 PM (IST)

41 बार की चैंपियन मुंबई को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के राउंड-3 के मुकाबले में रेलवे ने तीसरे दिन ही 10 विकेट से रौंद डाला. मुंबई टीम में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं बावजूद इसके टीम को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा.

केएल राहुल ने अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शेयर की तस्वीर, डैडी सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मुंबई की हार को देख भारतीय टीम के पूर्व ओपनर विनोद कांबली ने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लेते हुए उनकी जमकर खिंचाई की.

कांबली ने कहा कि सिर्फ 5 दिन इंटरनेशनल मैच शुरू होने में बचे हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से उन्हें बहुत निराशा हुई है. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर का इशारा आगामी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज की ओर था जो 5 जनवरी, 2020 से शुरू हो रहा है.

तेंदुलकर को आउट कर धोनी की टीम को चैंपियन बनाने वाले इस गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

कांबली ने ट्वीट किया, ‘ Mumbai team ni मस्त डब्बा घातला. मुंबई टीम बहुत खराब खेली. श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का टीम में ना होना दुखद है. खासतौर पर ऐसे में जब भारत का इंटरनेशनल मैच पांच दिन बाद है.’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि मुंबई ने पहली पारी में 114 जबकि दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे वहीं रेलवे ने पहली पारी में 266 रन बनाए थे. पृथ्वी पहली पार में 12 जबकि दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए वहीं रहाणे के बल्ले से क्रमश: 5 और 8 रन निकले।रेलवे के सामने 47 रन का लक्ष्य था जो उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिए.