×

आर अश्विन को मिली क्लीन चीट, बॉल टेम्परिंग का आरोप खारिज

पैंथर्स ने अश्विन और उनकी टीम ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में हुए मैच के दौरान "रसायनों से उपचारित" तौलिये का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 16, 2025, 11:55 PM (IST)
Edited: Jun 16, 2025, 11:55 PM (IST)

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन और तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में उनकी कप्तानी वाली टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स को गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. सेइचम मदुरै पैंथर्स टीम ने गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में हुए मैच के दौरान “रसायनों से उपचारित” तौलिये का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, हालांकि, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने कहा कि उसे उक्त खेल में गेंद से छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला.

कोई सबूत नहीं, दावे काल्पनिक: टीएनपीएल

टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने एक बयान में कहा, विवादित तौलिए टीएनसीए द्वारा जारी किए गए थे और दोनों टीमों के लिए समान रूप से उपलब्ध थे. प्लेइंग कंट्रोल टीम-जिसमें अंपायर और मैच रेफरी शामिल थे- ने पूरे मैच के दौरान गेंद पर पूरी निगरानी रखी, खेल के दौरान कोई चिंता नहीं जताई गई और कोई सत्यापन योग्य सबूत नहीं दिया गया, दावे काल्पनिक और बाद में किए गए प्रतीत होते हैं.

टीएनपीएल ने पैंथर्स से मांगे थे सबूत

गेंद के गीला होने पर उसे पोंछने के लिए राज्य क्रिकेट संघ ने तौलिए उपलब्ध कराए थे, सुखाने का काम मैदानी अंपायरों की मौजूदगी में किया गया. इसलिए, टीएनपीएल ने पैंथर्स से अपने आरोपों को “पुष्ट” करने के लिए जल्द से जल्द सबूत पेश करने को कहा था. पीटीआई के पास मौजूद अपने मेल में कन्नन ने पैंथर्स को लिखा था, “आरोप बाद में लगाए गए, अटकलों पर आधारित और बिना किसी सबूत के पूरी तरह से टीम के आंतरिक संचार पर आधारित प्रतीत होते हैं.

इससे पहले दिन में कन्नन ने उल्लेख किया कि मैच के दौरान या बाद में मैदानी अंपायरों या मैच रेफरी द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. उन्होंने कहा था, विवादित तौलिए टीएनसीए द्वारा जारी किए गए थे और दोनों टीमों के लिए समान रूप से उपलब्ध थे, अंपायरों और मैच रेफरी सहित खेल नियंत्रण टीम ने पूरे मैच के दौरान गेंद पर पूरी निगरानी रखी. टीएनसीए ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक आंतरिक समिति बनाई थी.

पैंथर्स के सीईओ ने लगाया था आरोप

जब पैंथर्स के सीईओ महेश एस ने टीएनपीएल को पत्र लिखकर गत चैंपियन ड्रैगन्स द्वारा “स्पष्ट रूप से” गेंद से छेड़छाड़ का दावा किया. अपने पत्र में, महेश ने टीएनपीएल के शीर्ष अधिकारियों से तौलिये के स्रोत की जांच करने के लिए भी कहा. सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड में हुए मैच में ड्रैगन्स ने पैंथर्स को नौ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए, लेकिन अश्विन ने अपने चार ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया. हालांकि उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 49 रन बनाए और ड्रैगन्स ने 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा