इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

अश्विन ने कहा कि काउंटी क्रिकेट खेलने से पहले व्यावहारिक पक्षों पर काम करना होगा।

By Press Trust of India Last Published on - March 26, 2018 7:21 PM IST

भारतीय टीम के सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना ‘व्यावहारिक’ पक्षों पर निर्भर करता है। अश्विन ने आज एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ काउंटी क्रिकेट में खेलने की योजना निश्चित तौर पर है लेकिन इसके व्यवहारिक पक्षों पर काम करने की जरूरत है।’’
पिछले सत्र में अश्विन ने इंग्लिश काउंटी में वॉर्सेस्टर की तरफ से कुछ मैच खेले थे। फिलहाल अश्विन भारतीय सीमित ओवरों की टीम में शामिल नहीं हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/steven-smith-steps-down-as-rajasthan-royals-captain-after-ball-tampering-scandal-695837″][/link-to-post]

Powered By 

बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच को छोड़ सर्रे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी है। वहीं अश्विन ने कहा कि वो फिलहाल सात अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करने पर ध्यान दे रहे हैं। पंजाब टीम 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ घरेलू मैदान मोहली में सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी।

कप्तानी के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा, ‘‘मैं अपनी क्षमता से टीम की अगुवाई करने को लेकर उत्सुक हूं। ये रोमांचक चुनौती है लेकिन मैं आईपीएल टीमों की तरफ से खेल चुके कई खिलाड़ियों के साथ पहले ही खेल चुका हूं और उम्मीद है कि मैं उनसे और उनके अनुभव से सीख सकता हूं।’’

वॉर्सेस्टर