×

RCB vs RR: हेजलवुड ने पलटा पासा, आरसीबी को घर में मिली सीजन की पहली जीत

आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया है. यह आरसीबी की चिन्नास्वामी में इस सीजन की पहली जीत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 25, 2025, 12:00 AM (IST)
Edited: Apr 25, 2025, 12:00 AM (IST)

RCB Beat RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देकर इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा.

आरसीबी 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार पांचवीं हार थी.

इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से आरसीबी ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया.

पर राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी. उसके लिए यशस्वी जायसवाल (49 रन), रियान पराग (22 रन), नीतिश राणा (28 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16 रन) और ध्रुव जुरेल ने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. पर हेजलवुड ने 17वें और 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी को मैच में वापसी कराई.

TRENDING NOW

शुभम दुबे और जुरेल ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार पर 22 रन जुटाये जिससे राजस्थान को जीत के लिए दो ओवर में केवल 18 रन चाहिए थे. लेकिन 19वें ओवर में हेजलवुड ने महज एक रन देकर दो विकेट झटके जिसमें जुरेल (47 रन) का विकेट भी शामिल था. इससे आरसीबी की जीत सुनिश्चित हुई.