×

Irani Cup: रेस्ट ऑफ इंडिया ने 30वीं बार जीता खिताब, फाइनल में मध्य प्रदेश को 238 रन से हराया

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 5, 2023 1:06 PM IST

रेस्ट ऑफ इंडिया ने 30वीं बार ईरानी कप का खिताब जीत लिया है. रेस्ट ऑफ इंडिया ने फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 238 रन से हराया. रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को जीत के लिए 436 रन का टारगेट दिया था, मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 198 रन पर ढेर हो गई. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाया, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

इससे पहले रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 213 रन और अभिमन्यु ईश्वरन ने 154 रन की पारी खेली थी. यश धुल ने 55 रन का योगदान दिया था. मध्य प्रदेश के लिए पहली पारी में आवेश खान ने चार विकेट लिए थे. रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी के जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 294 रन ही बना सकी. रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली पारी में 190 रन की बढ़त मिली.

रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए. पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा और 144 रन की पारी खेली. मध्य प्रदेश के सामने दूसरी पारी में 436 रन का लक्ष्य था, खेल के आखिरी टीम मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 198 रन पर ढेर हो गई. हिमांशु मंत्री ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सौरभ कुमार ने तीन विकेट लिए.

मैच में बने यह रिकॉर्ड्स:

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा. ईरानी कप में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने.

यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन के बीच 371 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. यह पार्टनरशिप ईरानी कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1990 में रवि शास्त्री और प्रवीण आमरे की जोड़ी ने 327 रन की साझेदारी की थी. यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

यशस्वी जायसवाल ने मैच में दोहरा शतक (213 रन) लगाया. वह ईरानी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 63 दिन में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने प्रवीण आमरे का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. प्रवीण आमरे ने 22 साल की उम्र में 1990 में बंगाल के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा.

TRENDING NOW

यशस्वी दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के एक सत्र में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने 227 रन की पारी खेली थी. वहीं फाइनल मैच में उन्होंने 265 रन बनाए थे.