राजस्थान-दिल्ली के मुकाबले में हुआ ये इत्तेफाक, नहीं गया किसी का ध्यान
राजस्थान को जीत के लिए दिल्ली ने दिया 12 आवरों में 151 रनों का लक्ष्य। चार रन से हारा राजस्थान।
आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दो मुकाबले खेले गए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होम टीम ने दिल्ली को 10 रनों से हराया। वहीं, बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली के धुरंधरों ने मेहमान टीम को धूल चटाई। बेहद रोमांचक मकाबले में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराया।
दोनों ही टीमें अपने होम ग्राउंड पर जीतने में सफल रही, लेकिन इन दोनों मैचों में एक और बात है जो बिल्कुल मिलती जुलती है और वो है डकवर्थ लुईस नियम। इंग्लैंड में उपजे इस नियम ने दोनों ही मैचों में मेहमान टीमों की इक्वेशन को बिगाड़ कर रख दिया नतीजतन जयपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स और दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। ये दोनों ही मैच बारिश से प्रभावित रहे। दोनों ही मैचों में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया।
सवाई मानसिंह स्टेडियम
11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.5 ओवरों में 153 रन बना लिए थे। तभी मैदान में बारिश होने लगी। रात 12 बजे एक बार फिर मैच शुरू हुआ तो दिल्ली की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी। डकवर्थ लुईस नियम के तहत दिल्ली को जीत के लिए छह ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे वो नहीं बना पाई। रन बनाने की हड़बड़ी में दिल्ली ने अपने चार विकेट गंवाए। छह ओवरों में 60 रन बनाकर दिल्ली 10 रन से ये मैच हार गई। राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे ने 40 गेंद पर 45 रन की पारी खेली।
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 196/6 रन बनाए। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर 50(35) और ऋषभ पंत 69(29) ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 47 गेंद पर 25 रन बनाए। बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो अंपायरों ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया। उन्हें डकवर्थ लुईस नियम से 12 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने महज 18 गेंद पर ही अर्धशतक बना राजस्थान की टीम का सबसे तेज शतक बनाया। हालांकि निर्धारित ओवरों में राजस्थान 146/5 रन ही बना पाई। राजस्थान ने ये मैच 4 रनों से गंवा दिया।